अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कुछ देशों में कोविड-19 वायरस के नये वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते लखनऊ के जिला प्रशासन ने अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.जिला प्रशासन ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल और घरेलू टर्मिनल के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब हर यात्री की थर्मल स्क्रैनिंग की जाएगी.
अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को आठ दिनों के ( आइसोलेशन) का भी पालन करना होगा.लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू टर्मिनल पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए. उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर और घरेलू टर्मिनल पर लक्षणयुक्‍त पाये गये यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच निशुल्क कराई जाए.
आठ दिन के आइसोलेशन के बाद होगी RTPCR जांच
उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर पर सभी यात्रियों के आने पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा है और यह भी हिदायत दी है कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए आठ दिनों के लिए घर में आइसोलेशन का अनुपालन करने के लिए सूचित कर दिया जाए. आठ दिन बाद इन अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों का निशुल्क पुन: आरटी पीसीआर जांच की जाएगी. अगर जांच पॉजिटिव आये तो प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.
डीएम ने दिए सख्‍त निर्देश
जिलाधिकारी ने घरेलू टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण निर्धारित पोर्टल पर अंकित करने को कहा है. उन्‍होंने चेतावनी दी है कि आदेश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य एवं सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.