लखनऊ। शार्प एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रईस अख्तर उप आयुक्त यातायात ने पॉलिटेक्निक चौराहा पर किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक किया गया तथा बस, टैक्सी, ऑटो और प्राइवेट वाहनों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के स्टीकर लगाये गए साथ ही लोगों को सड़क संकेत पोस्टर व किताबें भी बांटी गई।
कार्यक्रम के दौरान रईस अख्तर (उप आयुक्त ) ने बताया की आज भी लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना जरुरी है और लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जिससे की सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके तथा लखनऊ यातायात पुलिस हमेशा आपकी मदद में सदैव तत्पर है। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर चमकदार स्टीकर लगाये गये। पुलिस ने कर्मचारियों के द्वारा यातायात सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।