हरदोई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य गुरुवार को जिले में आ रहे हैं। बारिश के चलते अब वह हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से आ रहे हैं। बताते चलें उप मुख्यमंत्री को गुरुवार को जिले में आना है। वह जिले में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पहले उन को हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन बीती रात से खराब मौसम होने के कारण अब वह सड़क मार्ग से जिले में आ रहे हैं। बताते चलें कुछ वर्षों पूर्व बना हरदोई लखनऊ मार्ग कई जगह पर जर्जर हो चुका है।
अब ऐसे में उपमुख्यमंत्री इस मार्ग से गुजरेंगे तब विभागीय अधिकारियों की कलाई खुलना निश्चित है । ऐसे में अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए जिला प्रशासन सुबह से ही लगा हुआ है। कई जगह सड़कों पर गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है । वही आंधी के चलते हरदोई लखनऊ मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए थे । उनको भी हटाने में जिला प्रशासन लगा हुआ है। फिलहाल उप मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिची हुई हैं। बारिश के मौसम में अधिकारियों का हाल बेहाल कर दिया है।