सिधौली कस्बे के गांधीनगर दक्षिणी निवासी रूबी को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई। उसके बाद एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। महिला की पीड़ा बढ़ती जा रही थी। घर पर अन्य कोई दूसरा साधन भी नहीं था।
इस पर महिला अकेले पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर चल दी। इस दौरान मोहल्ले के ही गली में ही रसूल के घर के सामने उसने एक बच्ची को जन्म दिया। राहगीरों की मदद से ठेलिया पर बैठकर सीएचसी पहुंचाया।
सभासद चंद्र मोहन रस्तोगी का कहना है कई बार एंबुलेंस को कॉल की गई, लेकिन फोन ही नहीं उठा।वही इस मामले में सीएचसी अधीक्षक ने बताया महिला का रास्ते में प्रसव होने की जानकारी मिली थी। एंबुलेंस भेजी गई थी। लेकिन महिला के पते पर पहुंचने से पहले ही उसके प्रसव हो गया