लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 1 दिन में कोविड-19 के 1 लाख 55 हजार से अधिक सैंपलों के टेस्ट करने की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मेडिकल टेस्टिंग की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. इसको लेकर टेस्टिंग कार्य और अधिक तेजी से संचालित कराए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से संग्रहित होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि जीएसटी की चोरी न होने पाए. उद्योग बंधु की बैठक आहूत करने और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कोविड-19 के रोगी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने से उसका उपचार एल-1 श्रेणी के कोविड-19 में ही किया जा सकता है. इसलिए कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में कोई समस्या न हो.
सीएम योगी ने लखनऊ और कानपुर में कोविड-19 के सफलतापूर्वक ठीक हुए मरीजों के उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव और यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने की आवश्यकता है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 और यातायात सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले कुछ महीनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए पर पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए. त्योहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए. दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराए जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.