संत कबीर नगर – जिले में धनघटा थाना क्षेत्र से बहने वाली घाघरा नदी में आज सुबह लगभग 8 बजे के करीब  एक बड़ी घटना घट गई है। जिसमें लगभग 18 लोग एक छोटी नावों में सवार होकर चपरा पूर्वी गांव के रामबाग घाट से घाघरा नदी को पार कर खेत में काम के लिए नदी के बीच माझा में जा रहे थे, जैसे ही नदी के उस पार पहुंचने वाले ही थे कि अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी 18 लोग नदी में गिर गए। घटना होते देख आस पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। हालांकि 14 लोगों को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर बचा लिया गया लेकिन चार लोग अभी भी लापता हैं।

चार लोग लापता बताए जा रहे है जिनकी खोज के लिए पुलिस और गोताखोर मिलकर प्रयास कर रहे है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर दो थानों की पुलिस,सीओ आनन्द पाण्डेय, तहसील धनघटा की तहसीलदार और अन्य कर्मी राहत एवं बचाव में जुट गए है।

इसके अलावा जिले के डीएम रवीश गुप्ता और एसपी ब्रजेश सिंह भी मौके के लिए निकल चुके हैं। डीएम रवीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम से बात कर ली है,जल्द ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत एवं बचाव में जुटने के साथ लापता लोगों की पता लगाएगी।

जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चियां हैं। मौके की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू कार्य में लग गए और तत्काल ही NDRF को भी बुला लिया गया है ताकि रेस्क्यू करने में आसानी हो सके और उन 4 लोगों को भी निकाला जा सके। पूर्वोत्तर के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट – गंगेश्वर यादव & आकाश कुमार 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.