लखनऊ. यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी ने अपने लिए मोदी मंत्रिमंडल में जगह मांगी है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि जब अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है तो निषाद पार्टी के नेता को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए.
याद दिलाई गोरखपुर की हार
संजय निषाद ने कहा कि 2018 में गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने बीजेपी के साथ मिलकर 40 सीटें जीती थी. अगर अनु्प्रिया को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है तो निषाद पार्टी से भी मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि निषाद समुदाय का प्रभाव यूपी की 160 विधानसभा सीटों पर है.
I want to reiterate that Praveen Nishad had defeated Yogi Adityanath in Gorakhpur in 2018. In 2019, we won 40 seats along with BJP. If Anupriya Patel can get a seat in the cabinet, then Nishad that gained 160 seats should also get a place: Sanjay Nishad, Nishad Party President pic.twitter.com/qNZuBTy0db
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2021