सीतापुर: जिले में विगत दिनों एक रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया गया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने शिक्षक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने की बात कही.
विगत दिनों जिले के महोली कोतवाली इलाके में एक रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा पर चाकू से हमला किया गया था. श्मशान के पास स्थित मंदिर के पास वह घायल अवस्था में पड़े मिले थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस हत्या के खुलासे पर भी सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने कहा एक आदमी उनकी हत्या नहीं कर सकता है. पुलिस इसकी गहराई से जांच करे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि परिजनों को अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है. पुलिस द्वारा परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट तुरंत देनी चाहिए थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को न देना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है.
उनकी पार्टी कमलेश मिश्रा के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है और सरकार से हम मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को 50 लाख की मदद और एक बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए. पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि हत्या किसी की भी हो, अपराध कैसा भी हो समाजवादी पार्टी उसको मुद्दा बनाएगी. प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी चिंतित है. हमारी सरकार काफी बेहतर सरकार रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.