लखनऊ: योगी सरकार ने नगर निकायों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. अब ठेके पर रखे गए सफाई कर्मचारियों को 308.18 रुपए के स्थान पर 336.85 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा. यह फैसला होने के बाद प्रदेश भर के ठेके पर रखे गए करीब 5000 सफाई कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
आदेश जारी, प्रतिमाह ये मिलेगा मानदेय
ठेके पर रखे गए सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर नगर विकास विभाग से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. शासनादेश के मुताबिक अब सफाई कर्मचारियों महीने में 4 दिन की छुट्टी काटने के बाद 8758 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त होगा. अभी तक इन्हें प्रतिमाह 8012 रुपये मानदेय मिल रहा था. अब प्रतिदिन की अगर बात करें तो 336.85 रुपये की दर से सफाई कर्मचारियों को 1 दिन का वेतन मिलेगा.
ठेके पर प्रदेश भर में हैं करीब पांच हजार सफाई कर्मचारी
प्रदेश भर में पिछले कई वर्षों से नियमित सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो पाई ऐसे में 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली चल रहे हैं. शहरी इलाकों में साफ सफाई की व्यवस्था भी इससे प्रभावित होती है. ऐसे में नगर निकायों के स्तर पर आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों को रखा गया है. यह व्यवस्था सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से की गई है. प्रदेश भर में करीब 5 हजार आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायों में कर्मचारी इस समय काम कर रहे हैं.
सफाई कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया होगी शुरू
वहीं नगर निकायों में नियमित सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर सरकार आने वाले कुछ समय में फैसला कर सकती है. इसको लेकर सभी नगर निकायों से उनके यहां रिक्त पदों को लेकर ब्यौरा भी मांगा गया है. जिससे इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले कराई जा सके.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.