बिसवां, सीतापुर – प्रदेश सरकार भले ही जिम्मेदारों को गड्ढे पाटने का निर्देश देती रहती हो लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बिसवां नगर के जहांगीराबाद चौराहे पर ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के पास भीषण रूप से जगह जगह गड्ढे है।
जबकि जिस जगह पर भीषण गड्ढे है वह रोड नेशनल हाईवे मे आती हैं और रोजाना बड़ी बड़ी गाड़िया इस रोड से गुजरती हैं और भीषण गड्ढे होने से हमेशा ही वाहन गड्डो के चलते पलट जाते हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।नगर के जागरूक लोगो ने कई बार गड्ढे के पटान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन जिम्मेदार लोग अनदेखी करके नजरअंदाज कर देते हैं।
भीषण गड्डो के बीच से प्रशासन के आलाधिकारियों की गाड़ियां भी गुजरती हैं लेकिन भीषण गड्डो की तरफ किसी का ध्यान नही जा रहा है।प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि गड्ढे नही होने चाहिए।लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश की घज्जिया जिम्मेदार लोग उड़ाकर प्रदेश सरकार की मंशा को तार तार करने में लगे हुए हैं।अब देखना होंगा कि जिम्मेदार लोग भीषण गड्डो को पटवाये जाने मे क्या रणनीति अपनाते हैं।
रिपोर्ट – अश्वनी कुमार त्रिपाठी