औरैया – नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम झबरा लहरापुर ब्लॉक सहार में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम झबरा लहरापुर ब्लॉक सहार में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी के द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में कबड्डी बालीवाल एवं 400 मीटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्षेत्र के कई गांव की टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगो मे बहुत रूचि की साथ प्रतियोगिता को देखा।अनवर वारसी जिला समन्वयक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता से गांव मे छुपी प्रतिभा सामने निखर कर आती है।
वहीं पंकज मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं जरुरत है ऐसी ही प्रतियोगिता समय समय पर होती रहे जिससे क्षेत्र की प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं जिससे वह लोग आगे बढ़े। प्रतियोगिता में बालीवाल में झबरा तथा कबड्डी में नवीमोहन सूख की टीमें विजेता रही वहीं 400 मी.रेस में संजय और 100 मीटर रेस मे अजय प्रथम स्थान पर रहे।विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ. रामकरन पाल, सोवरन सिंह,पंकज मिश्रा,युवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सोनू मनोज प्रजापति,कुलदीप,विवेक, आयुष, संजेश, मनीष,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुनील कुमार