बाराबंकीः यूपी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बाराबंकी के एक लाइसेंसी शराब की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सरकारी ठेके पर शराब की शीशियों में सिरिंज के जरिए असली शराब निकालकर उसमें नकली शराब भरकर सरकारी दामों पर बेचा जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने भारी मात्रा में नकली क्यूआर कोड स्टीकर, शीशियां, ढक्कन, 3 लीटर नकली शराब और 89,380 रुपए नकदी बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र के टोरासानी गांव के समीप स्थित एक सरकारी देसी शराब की दुकान पर ये काला कारोबार चल रहा था। इस दुकान का लाइसेंस जौनपुर की रहने वाली फेकनी देवी के नाम पर था। एसपी यमुना प्रसाद के निर्देश पर रामनगर सीओ दिनेश कुमार दुबे ने मसौली थाना और आबकारी विभाग की टीम के साथ गुरुवार देर रात छापेमारी की।
थाना मसौली #barabankipolice व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अपमिश्रित देशी शराब बनाने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रित शराब, नकली क्यूआर कोड, ढक्कन, सिरिन्ज मय निडिल व 89,380/-रुपये नकद आदि बरामद-#UPPolice pic.twitter.com/KInoAjaKJC
— Barabanki Police (@Barabankipolice) August 13, 2021
थाना मसौली #barabankipolice व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अपमिश्रित देशी शराब बनाने वाले 02 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह की बाइट-#UPPolice pic.twitter.com/mdBgo3B0N8
— Barabanki Police (@Barabankipolice) August 13, 2021