लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ अहम बैठक की. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से नोएडा के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का प्रस्तावित नक्शा तैयार करते हुए शासन को भेजा गया है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम मुहर लगाते हुए फिल्म सिटी के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे.
मंगलवार को देश की कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक हुई. इस पर तमाम कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के फैसले पर बधाई दी. बैठक में तमाम फिल्मी हस्तियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कलाकारों के लिए फिल्म सिटी बनाकर देना एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा. इससे यूपी में ही फिल्मों का निर्माण हो सकेगा. यूपी के कलाकारों को बाहर जाने से बचाया जा सकेगा.
नोएडा के सेक्टर 21 में प्रस्तावित जमीन
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार किए गए नक्शे में नोएडा के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की गई है. वहीं नोएडा प्राधिकरण की करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन पहले से चिह्नित की गई है. इन दोनों जमीनों का नक्शा तैयार करके शासन को भेजा गया है. शासन स्तर पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है.
बड़े शहरों से आवागमन आसान
फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे है. यहां से मथुरा, आगरा, जयपुर, दिल्ली जैसे शहरों के लिए आसानी से आया और जाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर भी इससे कुछ दूरी पर है. यह नोएडा का सेक्टर 21 ग्रेटर नोएडा शहर के नजदीक है. इसके पास में ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे सेक्टर 21 के पास से गुजरता है. इसके साथ ही देश का इकलौता फार्मूला वन गौतम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सेक्टर 21 के पास में ही लोकेशन के अनुसार है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.