लखनऊ: समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिये सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, पद बचाने के लिये सबसे बड़े सूबे के मुखिया दिल्ली के दरबार में भटक रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके बुरे दिन आ गये हैं. बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर दिल्ली गये हुये हैं. यही नहीं, राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं.
वहीं, सपा मुखिया ने कटाक्ष करते हुये ट्वीट किया कि, पद-भिक्षा’ की ख़ातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार.
‘पद-भिक्षा’ की ख़ातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार
दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2021