लखनऊ: समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिये सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, पद बचाने के लिये सबसे बड़े सूबे के मुखिया दिल्ली के दरबार में भटक रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके बुरे दिन आ गये हैं. बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर दिल्ली गये हुये हैं. यही नहीं, राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं.
वहीं, सपा मुखिया ने कटाक्ष करते हुये ट्वीट किया कि, पद-भिक्षा’ की ख़ातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
गौरतलब है कि, कोरोना काल के दौरान सरकार के प्रबंधन और राज्य में हुये पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी संगठन ने यूपी में मंत्रियों और विधायकों से बातचीत की थी. इसी दौरान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का दौर भी शुरू हो गया था.
हालांकि, पार्टी के बड़े नेताओं ने इसे खारिज कर दिया था. वहीं, 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. यही नहीं, कई पुराने सहयोगियों को भी मनाने की कोशिश भी शुरू कर गई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.