गोरखपुर: सीएम योगी के तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे का आज आखिरी दिन है. अपने इस दौरे में सीएम योगी ने पूर्वांचल वासियों को कई करोड़ की सौगात दी. इसके बाद रविवार सुबह सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में बने हिन्दू सेवाश्रम जनता दरबार लगाया. जिसमें सीएम ने दूरदराज से आए लोगों की फरियाद सुनीं और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया.
इसके पहले रात्रि विश्राम के रविवार सुबह मंदिर परिसर में बने गौशाल में गायों को भोजन कराया. साथ ही सीएम मंदिर परिसर पाले गए गुल्लू नाम के डॉगी को लाड प्यार करते भी नजर आए. गोरखपुर के दौरे की समाप्ति के बाद सीएम योगी का सिद्धार्थनगर और अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. जहां सीएम योगी पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. अयोध्या में सीएम योगी रामलला और हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद सीएम यहां विकास विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे. बताया जा रहा है कि अगस्त के महीने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह रामलला के दर्शन भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर के दौरे पर भी जाएंगे. सिद्धार्थनगर में सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के दौरे के मद्देजनर तैयारियों का जायजा लेंगे.
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और पीएम मोदी के सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. आपको बता दें कि, पीएम मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर के दौरे पर आने वाले हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी सिद्धार्थनगर के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के साथ प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए कुल 9 नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे.
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पीएम के दौरे मद्देजनर सभी तैयारियों का जायजा लेंगे. सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का निर्माण 226 करोड़ की लागत से हुआ है. 25 एकड़ में बने इस मेडिकल कॉलेज में 330 बेड की व्यवस्था है. एमसीआई से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के बाद इस सत्र से कॉलेज में 100 मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.
सिद्धार्थनगर बाद सीएम योगी अयोध्या जाएंगे. जहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री दशरथ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का का भी निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के खतरे मद्देनजर सीएम योगी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. सीएम योगी ने यहां के मसौधा सीएचसी को गोद लिया है. ऐसे में वे मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर सकते हैं. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम करीब 3 घंटे तक रामनगरी में रहेंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.