लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र में बाबा की डाट से नाराज पोते ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। जख्मी बाबा की अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी युवक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव धौरहरा खुर्द निवासी विश्राम लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह दिव्यांग है। उसका 19 वर्षीय बेटा अजय कुमार उर्फ सूरज झगड़ालू किस्म का है जो आए दिन परिवार वालों से झगड़ा करता है। कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। नौ मई की शाम करीब सात बजे जब अजय गोला से वापस आया तो बाबा बेचे लाल ने उसकी कहासुनी हो गई। नाराज होकर अजय ने सब्जी काटने वाले चाकू से बेचे लाल पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.