झाँसी – पिछले दिनों खनन का ट्रक पकड़ने से नाराज खनन माफियाओं ने शानिवार की रात झांसी के मोंठ थानेदार पर हमला करते हुए फायरिंग की। इसके बाद मारपीट के हुए हमलावर थानेदार की कार भी लूटकर भाग गये। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर झांसी डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जहां उन्होंने हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।

झांसी जिले के मोंठ थानेदार धर्मेन्द सिंह चैहान छुट्टी काटकर अपने घर से क्रेटा कार लेकर वापस मोंठ आ रहे थे। इसी दौरान बम्हौरी तिराहे पर कुछ लोगों ने उन पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इसके बाद थानेदार को कार से नीचे उतारकर गोली गलौज करने लगे। जिसका थानेदार ने विरोध किया तो हमलावर मारपीट कर उनकी कार लूटकर भाग गये।

इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल थानेदार को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा। इसके बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह, पलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास समेत अन्य अधिकारी व थानों को फोर्स घटना स्थल पहुंचा। जहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी का कहना है प्रथम दृष्टा मामला यह आया है कि मोंठ थानेदार ने 29 सितम्बर को खनन माफिया पुष्पेन्द्र की खनन की गाड़ी पकड़कर कार्यवाही की थी। जिस पर खनन माफिया पुष्पेन्द और उसका उनसे रंजिशन मानने लगा। मौका लगते ही उन्होंने थानेदार पर हमला किया। जिसके आधार मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट- सूरज कुमार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.