कानपुर पुलिस की नई पहल कोरोना जैसी लाइलाज महामारी को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर लोगों को अपनी छतों से पतंग ना उड़ाने की दी गई हिदायत । तो वहीं पुलिस ने गाना गा कर बच्चों और बड़ो को पतंग न उड़ाने के लिए जागरूक किया गया।
सीसामऊ सीओ त्रिपुरारि पांडेय ने बताया कि एसएसपी अनंत देव् व डीएम के आदेश पर कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए छेत्र वासियों से अपील ये अपील की गई वह लोग अपने-अपने घरों से खुद व अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए मना करें और पतंग न उड़ाए ।पुलिस ने जगह-जगह घूमकर इसकी अपील गाना गाकर भी की ताकि लोग ऐसा करने के लिए प्रेरित हो और पतंग को न उड़ाए अगर फिर भी लोग पतंगबाजी करने से नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कदम उठाकर उनके खिलाफ दंडात्मक कारवाही की जाएगी। इसलिए छेत्र वासियों से पतंग न उड़ाने की अपील की गई है ।ये भी अपील की गई कि कोरोना की जंग में प्रशासन का सहयोग करे करके करो ना से लड़ने में एकजुटता दिखाएं ताकि करो ना से जंग धीरे-धीरे जीती सके क्योंकि अक्सर देखा गया है कि पतंग के मांजे से कई पक्षियों तथा इंसानों को चोट लग जाती है और कई बार पक्षियों की जान तक जाती है और पतन के एक इंसान से छूकर कहां-कहां जाती है उसे कितने लोग इस बीमारी को फैलने का खतरा बहुत ज्यादा है इस कारण पतंगबाजी न करने कड़े कदम उठाया जा रहे है
रिपोर्ट-जितेंद्र सोनकर