प्रयागराज: प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सीएम योगी अब खुद मैदान में उतर पड़े हैं. सीएम आज सबसे पहले संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले कोविड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आईसीसीसी मीटिंग स्थल के लिए रवाना हो गया. जहां पर प्रयागराज में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सीएम योगी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीएम योगी प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने और संक्रमितों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करने को लेकर अफसरों के साथ कार्य योजनाओं पर मंथन कर रहे हैं.
सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल
प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान सीएम ने सभी से दूर से ही अभिवादन स्वीकार किया. हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठने के साथ ही सीएम योगी ने अपने हाथों को सेनिटाइज किया. प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी के इस दौरे के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है.
मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल का भी निरीक्षण करेंगे. स्वरूप रानी नेहरु हॉस्पिटल को कोविड एल-3 हॉस्पिटल बनाया गया. जहां पर इस वक्त कोविड-19 के 224 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.