तबलीगी जमाती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ग्धों की स्क्रीनिंग और निगरानी की रणनीति बदल दी है। आनन-फानन में 55 जांच नमूने और लिए गए हैं। यह सभी नमूने जमातियों और उनके निकट सम्बंधियों के हैं। जो नारायणा और रामा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन में हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दोबारा परीक्षण कराया जाना जरूरी हो गया है। इससे पूर्व जांच निगेटिव आई थी।
मंगलवार को क्वारंटीन में रह रहे जमातियों और उनके सम्पर्क में आए लोगों की दोबारा हेल्थ टीम ने जांच की। सभी से परेशानी पूछी है। लोगों को सलाह दी है कि वह बीमारी छिपाएं नहीं। दूरी बनाए रखें और हाथ को बार-बार सेनेटाइज करने की सला दी गई। किसी में बुखार या अन्य लक्षण नहीं मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला का कहना है कि बरीपाल, घाटमपुर के कजियाना और कटारा मोहल्ले व शहर के रेड जोन में टीमें सक्रिय हैं। वैसे जिनका क्वारंटीन समय पूरा हो रहा है, उनका सैम्पल दोबारा लिया जा रहा है।