हमीरपुर-  यूपी के हमीरपुर जिले में कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण में की जा रही धांधली के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गोल चबूतरे में बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुरारा ब्लाक के कुतुबपुर गांव का कोटेदार राशन वितरण में जमकर धांधली करता है कोटेदार की मनमानी का विरोध करने पर कार्ड धारकों से गाली गलौज व अभद्रता पर उतारू हो जाता है।

वितरण के समय में वह अधिकतर शराब के नशे में रहता है और राशन की कम मात्रा तौलता है, इस माह में कोटेदार द्वारा 50 प्रतिशत राशन का वितरण किया गया है और अब राशन देने से मना कर रहा है साथ ही किसी बात के विरोध पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है ,ग्रामीणों ने इस मामले की कई बार शिकायत की है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

धांधली व मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं और स्टाक वितरण आदि की जांच कर कोटा निरस्त करने की मांग की है।

 रिपोर्ट- संतोष कुमार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.