कानपुर –    कानपुर मेट्रो के सिटी में दो कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर आईआईटी से परेड, फूलबाग, घंटाघर होते हमीरपुर रोड बारादेवी होते नौबस्ता तक है। दूसरा कॉरिडोर सीएसए से विजय नगर, सीटीआई होते हुए बर्रा-8 तक है। पहले 13126 करोड़ से कानपुर मेट्रो दौड़ाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई थी। हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑब्जेक्शन के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट रिवाइज की गई है। 11106 करोड़ की इस रिवाइज डिटेल प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट पर सेंट्रल गवर्नमेंट ने मुहर लगा दी है।

मेट्रो के निर्माण की आधारशिला रखने से पहले समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से भाजपा सरकार पर हमला बोला, उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तगड़ा पलटवार किया। आइआइटी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिना मंजूरी लिए ही प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया जाता था।

कानपुर में मेट्रो के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के मंच पर आए तो उन्होंने सबसे पहले मेट्रो को लेकर सपा के हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में अक्टूबर 2016 में जब शिलान्यास कराया गया था, तब न तो वित्तीय स्वीकृति थी और न ही केंद्र सरकार से मंजूरी मिली थी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कानपुर से लगाव जाहिर करते हुए कहा कि कानपुर को अब बंद उद्योगों के लिए नहीं जाना जाएगा बल्कि इसे नए उद्योगों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर को कानपुर की पहचान देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि अयोध्या पर फैसला आने के पहले हमने एयरपोर्ट के लिए जमीन ले ली थी। भगवान राम भी पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे इसलिए अयोध्या से विमान सेवा बहुत जरूरी है।

रिपोर्ट – दिवाकर श्रीवास्तव

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.