टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की उड़ान भरेगी. लेकिन, उससे पहले खबर कुछ अच्छी नहीं है. दरअसल, टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharam) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. रोहित शर्मा को ये चोट तब लगी जब थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधा उनके हाथ पर जा लगी और उन्हें तगड़ा दर्द हुआ.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर साउथ अफ्रीका के अहम दौरे से पहले उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. रोहित शर्मा की ये चोट अब कैसी है, इस पर अपडेट का इंतजार है. कुछ ऐसी ही चोट साल 2016 में अजिंक्य रहाणे को भी लगी थी, जिसमें उनकी उंगली थ्रो-डाउन पर टूट गई थी.
रोहित के फिट होने के लिए 2 हफ्ते का वक्त
साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट खेलने में अभी 2 हफ्ते का वक्त शेष है. यानी, रोहित की चोट अगर ज्यादा गंभीर नहीं हुई, जिसका की अनुमान भी है, तो वो फिट हो सकते हैं. लेकिन अगर वो चोटिल रहे तो फिर उस सूरत में सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, भारतीय टीम की पहली पसंद रोहित शर्मा होंगे और वो यही चाहेगी कि वो जल्दी से फिट होकर साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट खेलते दिखें.
इसलिए जरूरी है रोहित का जल्दी फिट होना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा का फिट होना क्यों जरूरी है अब जरा वो समझिए. दरअसल, हिटमैन इस साल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो जिस तरह के फॉर्म में हैं वो टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में मदद कर सकती है. उन्होंने इंग्लैंड में खेली टेस्ट सीरीज में 52 से ज्यादा की औसत से 368 रन बनाए हैं.
फिलहाल पूरी टीम इंडिया मुंबई में बने बायो बबल में है. यही से वो 16 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल लेने के बाद भारत को 3 वनडे की सीरीज भी खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.