भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली जीत हासिल हुई है. ढाका में मंगलवार 14 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 खेलना पड़ा था, जिसके बाद भारत ने अपने से कमजोर बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की और जमकर गोल बरसाते हुए पहली जीत दर्ज की. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक जमाई, जबकि जरमनप्रीत सिंह ने भी 2 गोल दागे. भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में गोल किए, लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में खास तौर पर गोल की बौछार करते हुए आसान जीत दर्ज की.
टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही है. टीम की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी और कोरिया के खिलाफ पहले ही मैच में 2-2 से ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा था. ऐसे में दूसरे मैच में भारत को दमदार वापसी की जरूरत थी और भारत ने यही किया. भारत ने पहले क्वार्टर में ही जोरदार शुरुआत की और पहले 10 मिनट में ही भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिल गए थे. हालांकि उन्हें गोल में तब्दील करने में सफलता नहीं मिली. लेकिन 12वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने फील्ड गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.