इंदौर। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन में आर अश्विन ने 6 विकेट की शानदार गेंदबाजी किया। जिसके बदौलत भारत ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को पहली पारी में मात्र 299 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 18 रन बना लिए हैं। ओपनर मुरली विजय 11 और पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। गंभीर 6 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हुए। किवी टीम पर भारत की लीड अब 276 रन की हो गई है। पहली पारी में 258 रन की बढ़त मिली थी।
न्यूजीलैंड टीम की पारी
सोमवार को मैच के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। लेकिन बाद में भारतीय बलेबाज आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जडेजा ने दो विकेट हासिल किए। दो बल्लेबाज रन आउट हुए। न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल 72 रन बनायें और टॉम लाथम ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा जिमी नीशम 71 रन ही बना सके। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और पूरी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया।
टीम इंडिया की पहली पारी
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 211 रन और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे 188 रनो की दमदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 557 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। कोहली और रहाणे की नायाब पारियों के बाद रोहित शर्मा ने 51 रन और रवींद्र जडेजा 17 ने तेज हाथ दिखाते हुए 5.38 की रन रेट से 53 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों की छोटी सी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े।