ishant-sharma-with-pratimaभारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा अगले महीने 9 दिसंबर को बास्केटबाल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी करेंगे। सगाई समारोह 19 जून को हुआ था। सूत्रों के अनुसार शादी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्टस मैच मुंबई में खेला जाएगा। ईशांत इस टेस्टल में हिस्सा नहीं लेंगे। वे 16 दिसंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में शामिल होंगे।

बताया जाता है कि शादी दिल्ली में होगी, क्योंकि दोनों परिवार दिल्ली में ही रहते हैं। इससे पहले यह जानकारी थी कि शादी वाराणसी में होंगी। शादी की तारीख को लेकर बुधवार को दोनों परिवार मिले थे। संभावना जताई जा रही है कि ईशांत की शादी में बहुत कम क्रिकेटर शामिल होंगे। क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में होंगे। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शादी में आ सकते हैं। वे टेस्ट‍ क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए फ्री रहेंगे।

प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं और उन्होंने भारतीय बास्केटबाल टीम का विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में भाग लिया है। जिसमें एशियाई खेल भी शामिल हैं। वह भारतीय महिला बास्केटबाल टीम की पूर्व कप्तान भी हैं। देश के बास्केटबाल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी सभी बहनें भी बास्केटबाल खिलाड़ी हैं। दोनों को मंगलवार को गंगा आरती में भाग लेने के लिये घाट पर देखा गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.