नई दिल्ली। बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज होना है। टेस्ट और वनडे टीम के खिलाडियों की घोषणा एक साथ की जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार टीम में विराट कोहली, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, करूण नायर, रोहित, अक्षर पटेल, वरूण एरॉन, उमेश यादव, करण शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ 10 से 14 जून तक होने वाले एक टेस्ट और 18 जून से मीरपुर में शुरू हो रहे तीन वनडे के लिये टीम का ऐलान होना है।तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता हालांकि संदिग्ध बनी हुयी है जो घुटने की चोट के कारण आईपीएल-8 का हिस्सा नहीं बन सके थे। वह यदि अनफिट होते हैं तो मुंबई के धवल कुलकर्णी उनकी जगह शामिल किये जा सकते है। उनके साथ देने के लिये ईशांत शर्मा, वरूण आरोन, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार टीम में होंगे । शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा बल्लेबाजी क्रम को पूरा करेंगे। सुरेश रैना का चयन फिलहाल तय नहीं है जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो गये थे । विकेटकीपर रिधिमान साहा रिटायरमेंट हो चुके महेंन्द्र सिंह धोनी की जगह शामिल होंगे। आर अश्विन स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि रविंद्र जडेजा का भी चयन लगभग तय होता नजर आ रहा है। धोनी उपलब्ध रहने पर वनडे टीम की कमान संभालेंगे । टीम लगभग वही होगी जो विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची थी जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया था।