हर कोई जानता है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेनिस खेल के कितने बड़े फैन हैं साथ ही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को भी सचिन काफी पसंद करते हैं। सचिन अक्सर इंग्लैंड या फ्रांस जाकर टेनिस मैच का लुत्फ उठाते नजर आए हैं। साथ ही वो गर्मियों की छुट्टियों में ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में टेनिस का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विम्बलडन देखना नहीं मिस करते हैं। शुक्रवार शाम सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो टेनिस गेंद को स्मैश करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर ने महान रोजर फेडरर से एक सलाह भी मांगी है। सचिन ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हे रोजर फेडरर…मेरे फोरहैड के लिए कोई टिप्स।’ सचिन के इस वीडियो के बाद यह देखना काफी रोचक होगा कि फेडरर इसपर क्या रिएक्ट करते हैं। कुछ समय पहले रोजर फेडरर ने क्रिकेट को लेकर सचिन तेंदुलकर से सलाह मांगी थी। यह सब दिखाता है कि दोनों खिलाड़ी कितने अच्छे दोस्त हैं।
सचिन तेंदुलकर को दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है वहीं फेडरर भी दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। सचिन कई बार फेडरर की तारीफ कर चुके हैं। एक बार सचिन ने उनके बारे में कहा था कि वो फेडरर के खेल को पिछले दस साल से देख रहे हैं। वो काफी सभ्य और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। इस समय लॉकडाउन की वजह से अधिकतर खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने आप को बिजी और फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं।