पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा उनके साथ आईपीएल के लिए यूएई में नहीं जाएंगी। धोनी शुक्रवार को चार्टर्ड विमान से चेन्नई के लिए रवाना होंगे और अपनी टीम के साथ चेन्नई में छह दिन के कंडीशनिंग कैम्प में जुड़ेंगे। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। कंडीशनिंग कैम्प 15 अगस्त से शुरू हो रहा है और चेन्नई की टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।

इस बार आईपीएल में धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा उनके साथ नहीं होंगी। धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने फैसला किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए उनके परिवार के सदस्य उनके साथ यूएई नहीं जाएंगे। इससे पहले धोनी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उन्हें उड़ान भरने के लिए फिट घोषित किया गया था। कोई भी अपने परिवारों के साथ जोखिम नहीं लेना चाहता है।

साथ ही यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को दो टेस्ट अपने शहर से कराने के बाद टीम से जुड़ना होगा। जहां 7 दिन क्वारैंटाइन के दौरान तीन टेस्ट होंगे। सभी में निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही खिलाड़ी टीम के साथ यूएई जा सकेंगे। हर टीम में सिर्फ 24 खिलाड़ी रहेंगे। पहले 25 की मंजूरी थी।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 29 मार्च को नहीं हो पाया। अब आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाना है। आईपीएल की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजी टीमें लग चुकी हैं। यह दूसरी बार है जब आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। इससे पहले 2014 का सीजन भी लोकसभा चुनावों के चलते संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.