Akhilesh Yadav, the chief minister-designate of the northern Indian state of Uttar Pradesh and state party president and son of the Samajwadi Party President Mulayam Singh Yadav, smiles during a meeting with the newly elected legislators at party headquarters in the northern Indian city of Lucknow March 10, 2012. Akhilesh Yadav has won national acclaim by helping return his father to power as chief minister of Uttar Pradesh, India's most populous and politically key state where Rahul Gandhi had hoped to stage a revival for Congress as it prepares to contest national elections in 2014. REUTERS/Pawan Kumar (INDIA - Tags: POLITICS)

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगली बार भी प्रदेश में समाजवादी सरकार ही बनेगी। सरकार बनने पर प्रदेश के सभी गरीब लोगों को समाजवादी पेंशन और सभी को आवास सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर पांच परिवारों को शादी अनुदान देने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
बसपा ने कुछ किया नहीं और बीजेपी कुछ कर नहीं सकती
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे अधिक काम समाजवादी सरकार ने किया है। बसपा ने कुछ किया नहीं और बीजेपी कुछ कर नहीं सकती। बीजेपी ने नोट छपाई में भी गड़बड़ी की है। पत्थर दिल वाली पार्टी ने सिर्फ स्मारकों में पत्थर लगाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि जहां अच्छी योजनाएं चल रही हैं वहीं इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे यह भी ज़रूरी है। समाजवादी पेंशन भी सीधे खाते में पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
हम पैसा देने का काम कर रहे हैं और वो लाइन में लगाने का काम कर रहे हैं
पहले शादी अनुदान 10 हजार रुपये था जिसको 20 हजार रुपये किया है। सीएम बोले-मैं चाहता हूँ की इसकी जानकारी फैलाई जाए जिससे विरोधी अपनी ना बता सकें। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार दुबारा आ रही है ये मैं कहता हूं , हमने समाजवादी पेंशन से लेकर एम्बुलेंस तक की व्यवस्था की है। हम पैसा देने का काम कर रहे हैं और वो लाइन में लगाने का काम कर रहे हैं। नोट की छपाई भी ठीक से नहीं हुई है। रंग छोड़ रहा है, ये लोग अर्थ व्यवस्था को ख़राब करने का काम कर रहे हैं। विकास के काम ठप हो रहे हैं।
उनके हाथी देखने से ज़्यादा लोग हमारी बोट पर बैठ रहे हैं
हमसे पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया, जो कुछ दिखाई दे रहा है वो हमने किया, बिजली 24 घंटे देने का काम कर रहे हैं। भाजपा के लोग अब क्या करेंगे? पत्थर दिल वाली सरकार ने केवल हाथी लगाने का काम किया। उनके हाथी देखने से ज़्यादा लोग हमारी बोट पर बैठ रहे हैं। दो लाख लोगों को दिया जाएगा लाभपात्र लाभार्थी को अब 10 हज़ार के बजाए 20 हज़ार रुपये मिलेगा। इसके बाद 6-10 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर 2 लाख चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत वार्षिक आय 56480 और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 वाले परिवार इस योजना की पात्रता श्रेणी में आते हैं। इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये वर्ष 2016-17 के लिए वित्तीय प्रविधान किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.