raajnaath
बलिया। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोट की वैधता खत्म करने के केन्द्र सरकार के फैसले को आतंकवाद पर करारा प्रहार बताते हुए आज कहा कि यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में भी उठाया गया कदम है। राजनाथ सिंह ने शहर से ‘परिवर्तन यात्राÓ की शुरूआत करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों को प्रश्रय देने की मुहिम को जाली नोटों से बहुत ताकत मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों की वैधता समाप्त करके इस ताकत को खत्म कर दिया है, इसके लिये वह बधाई के पात्र हैं। जाली नोट पाकिस्तान में छपते हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिये यहां लाये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सरकार ने 500 और एक हजार के करेंसी नोट पर रोक लगाकर भ्रष्टाचार के विरद्ध ‘सर्जिकल स्ट्राइकÓ की है। इससे कुछ दिन के लिये परेशानी हो सकती है, लेकिन यह निश्चित रूप से भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में उठाया गया कदम साबित होगा। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और इस फैसले से सबसे ज्यादा खुशी गरीबों को हुई है, जबकि पाकिस्तान परेशान है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को हाथ मिलाने के लिये नहीं, बल्कि दिल मिलाने के लिये बुलाया था। इस पहल को पाकिस्तान ने महसूस नहीं किया। रिश्ते सुधारने की कड़ी में ही प्रधानमंत्री मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ द्वारा टेलीफोन पर दिये गये निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उनके घर गये, लेकिन फिर भी पाकिस्तान हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
वीरों की धरती है बलिया
raily-2बलिया के पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड से परिवर्तन यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बलिया वीरो की धरती है। क्रांतिकारियों की धरती है भृगु ऋषिए चित्तू पाण्डेय और अशफाक उल्लाह खां की धरती है। आज यहां से भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रही है। भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि समाज बनाने और देश बनाने के लिए राजनीति करती है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेने के बाद प्रेस से यह बात कही थी कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है और कल ऐतिहासिक दिन था जब कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री जी ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बताया। मोदी जी ने जनता से कहा कि 2-3 दिन थोड़ी बहुत कठिनाई आप सह लेना। पांच सौ और एक हजार के नोटो का प्रचलन बंद करके मोदी जी ने गरीबों के हित में बड़ा कदम उठाया है। अब भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। देश में पड़ोसी देशों द्वारा जाली करेन्सी चलाकर राष्ट्र विरोधी ताकतो को मदद करने के षडय़ंत्रकारी मंसूबो को ध्वस्त कर दिया गया है। श्री सिंह ने मुद्रा योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विषय में भी जनता को जानकारी दी।

raily-4केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है। वहां राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड में ट्रम्प ने कहा था कि वह मोदी की नीतियों पर काम करेंगे। अब ट्रम्प राष्ट्रपति बन गये हैं। हमारा सीना चौड़ा होना चाहिये, हमें गौरव हासिल हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि सेना और जवान राजनीति नहीं चाहते, लेकिन कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। ‘वन रैंक वन पेंशनÓ और कोई सरकार नहीं दे सकी। सिर्फ हमने दिया। इस पर सियासत का सिलसिला बंद होना चाहिये। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र के धन का सही उपयोग नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘समाजवादी परिवारÓ के झगड़े पर तंज करते हुए कहा कि सपा परिवार के झगड़े को समाप्त करे, नहीं तो आज ही कैबिनेट से प्रस्ताव करके चुनाव कराने के लिये आयोग को पत्र भेज दें। अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम कांस्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति में साक्षात्कार का रिवाज खत्म करेंगे। केवल लिखित परीक्षा होगी।

परिवर्तन जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने बलिया की धरती को नमन कर करते हुए कहा कि भाजपा देश की ही नहीं उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रदेश अध्यक्ष ने वहां मौजूद जनता से कहा कि पूर्वाचंल में सपा-बसपा का खाता नहीं खुलना चाहिए। मोदी जी द्वारा लिये गये निर्णय को लेकर बसपा पर तंज कसते हुए श्री मौर्य ने कहा कि पांच सौ एवं एक हजार रूपये की करेन्सी को बंद किये जाने के निर्णय से क्या बहन जी को नींद आयी होगी। क्या भ्रष्ट अधिकरियों को नीद आयी होगीक्या काला कारोबार करने वालो को नीद आयी होगी। भ्रष्टाचार मुक्त विकास, भ्रष्टाचार मुक्त रोजगार के लिए कड़े कदम जरूरी थे।
केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि बलिया भृगु ऋषि, जमदग्नि, लोकनायक जय प्रकाश नारायण, क्रांतिकारी चित्तू पाण्डेय, पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद की पत्नी राजलक्ष्मी की धरती हैं। बलिया परिवर्तन की धरती है व्यवस्था परिवर्तन यही से होगा।
सांसद योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भारत वर्ष की स्वतंत्रा से पूर्व ही बलिया ने 1942 में ही स्वयं को स्वतंत्र घोषित कर दिया था। प्रदेश परिवर्तन की राह देख रहा है 14 वर्षो में सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश का अपराधीकरण, जातिकरण एवं तुष्टिकरण किया है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आज देश का हर नागरिक गर्व कर सकता है। ढाई साल में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है। सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश कर दिया हैं। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 150 सीटों पर हम सपा.बसपा का खाता नहीं खुलने देंगे।
जनसभा को राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, डा. रमापति राम त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री एवं परिवर्तन यात्रा संयोजक डा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एंव सांसद शिव प्रताप शुक्ला, सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीराम चैहान, मऊ के सांसद हरिनारायण राजभर, सांसद नीलम सोनकर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाती सिंह, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, केदार सिंह, शिव कुमार पाठक, देवेन्द्र सिंह और प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आभार क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला ने व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.