लखनऊ। भाजपा ने कांग्रेस और बसपा को मात देने के बाद बाद अब अखिलेश यादव पर नजरें गढ़ा दी हैं। अखिलेश की बचीखुची ताकत को खत्म करने व यादव वोटों को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा सपा के दिग्गज शिवपाल के सहारे बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। बीते कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले शिवपाल यादव की मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि शिवपाल की भाजपा में जाना मजबूरी है। भाजपा भी शिवपाल को लेने की तैयारी कर चुकी है। भाजपा की नजर यूपी के यादव वोटों पर है। लोकसभा चुनाव शिवपाल भाजपा के टिकट पर ही लड़ेंगे यह तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो शिवपाल को मैनपुरी से लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है। इतना ही नहीं शिवपाल को केन्द्र में मंत्री बनाये जाने की चर्चा भी जोरो पर है। क्योंकि रिवर फ्रंट में जांच पर योगी सरकार सख्त है। जांच के दायरे में आ रहे पूर्व लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव योगी जी से मुलाकात भी कर चुके हैं लेकिन जांच को लेकर योगी सरकार कहीं भी किसी भी स्तर पर समझौते को तैयार नहीं है।
शिवपाल को लेकर भाजपा खेल सकती हैं बड़ा दांव
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली शिवपाल और अमित शाह की मुलाकात हो चुकी है। भाजपा शिवपाल को पार्टी में लेने का मन बना चुकी है। यहां तक कहा जा रहा है कि शिवपाल को केन्द्र में बड़ा पद या फिर मंत्री भी बनाया जा सकता है। शिवपाल के सहारे सपा के बड़े नाम तो भाजपा में आयेंगे ही साथ ही अखिलेश के करीबी भी पाला बदल चाचा शिवपाल के साथ भाजपा में जा सकते हैं। सपा सरकार में घोटालों में फंसने वाले कई चेहरे इन दिनों शिवपाल से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे हैं। अखिलेश सरकार के कई मंत्री भी भाजपा के सहारे अपने पांच साल सुकून से बिताने की तैयारी में हैं। अखिलेश की बचीखुची ताकत को खत्म करने के लिए भाजपा को शिवपाल का सहारा लेने में कोई गुरेज नहीं है।