modi-with-rajnath-singhलखनऊ। पहली बार लखनऊ में दशहरा मनाने आ रहे पीएम मोदी का स्वागत केंद्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में 10 अक्टूबर को अपने अावास पर रहेंगे। वे दो दिन तक लखनऊ में अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद यह पहली बार होगा, जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी दोनों एक साथ नजर आएंगे।

कार्यकर्ता भी सम्मलेन में लेंगे हिस्सा
सांसद व गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रहेंगे। लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह शाम पांच बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां महानगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद एयरपोर्ट से सीधे लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लॉक राजाजीपुरम में पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

11 अक्टूबर को करेंगे मोदी का स्वागत
राजनाथ सिंह 11 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में स्व. डीपी बोरा की स्मृति में महिला सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह पांच बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां वह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। फिर उनके साथ ऐशबाग के रामलीला मैदान में जाएंगे। फिर रात 7:50 बजे वह अमौसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.