कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को देवरिया से दिल्ली तक ‘किसान यात्रा’ शुरू की। इस दौरान वह 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। देवरिया जिले के रूद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के ऋण माफ करना चाहते हैं, लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने को तैयार नहीं हैं।
राहुल का भाषण जैसे ही खत्म हुआ, लोगों के बीच खाट की लूट मच गयी। जिस खाट पर बैठकर लोग राहुल की बात सुन रहे थे उसे लूटने की होड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग खाट अपने घर उठा ले गए। जो लोग पूरी चारपाई नहीं ले जाए पाए, वे उसे तोड़कर अपने साथ ले गए। कुछ लोगों को ट्रैक्टर ट्राली पर भी खाट लाद कर ले जाते हुए देखा गया।
WATCH: Chaos breaks out as locals fight for Khatiyas(wooden cots) after Rahul Gandhi’s Khat Sabha in Deoria ends pic.twitter.com/4tUxP81L1w
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
दरअसल, राहुल की ‘किसान यात्रा’ की कामयाबी के लिये खाट काफी अहम मानी जा रही है। गांवों में लोग अक्सर खाट पर ही बैठकर अपनी समस्याओं और अन्य विषयों पर चर्चा करते हैं। कांग्रेस के चुनावी अभियान को गंवई छुअन और गम्भीरता देने के लिये खाटों पर बैठकर सभाएं की जा रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल की आज की खाट सभा के लिये कानपुर से 2500 चारपाइयां मंगवायी गयी थीं।