महोबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुंदेलखंड के महोबा से रैली की शुरुआत की। रैली में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में एक तीर से सपा और बसपा को निशाना बनाते हुए कहा कि इस बार एक तरफ वे हैं जिनको अपना परिवार बचाना है, दूसरे वे हैं जो बस कुर्सी पकड़ने के पीछे है। और तीसरे हम हैं जिन्हें सिर्फ ‘यूपी’ को बचाना है।
महोबा रैली में पीएम मोदी की मुख्य बातें
1- बुंदेलखंड की धरती देश की बुलंदी की आवाज है। इसने तलवार के करतब के साथ कलम का कमाल भी दिखाया है।
2- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने जो योजना दी। उसके बाद उमा जी ने इसको आगे बढाया।
3- यूपी में रोजगार की जरूरत है।
4- बुंदेलखण्ड के पास बहुत बड़ी ताकत है।
5- यूपी में कभी सपा तो कभी बसपा बहुत देखा है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश को अगर उत्तम प्रदेश देखना हो तो एक बार सपा व बसपा को बाहर निकालो।
6- अगर यूपी को भ्रष्ट मुक्त करना चाहते है तो एक बार बीजेपी को मौका देकर देखें।
7- आज यूपी में बदलाव लाना चाहते है तो एक बार बदल कर देख लीजिए।
8- यूपी में सपा अपने ही घर में लड़ाई कर र है। क्या उससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश हो पाएगा।