लखीमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में अधिकतर कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार बनी है पर क्या इन्होंने अभी तक लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। मोदी ने कहा कि 2014 में लोगों ने सभी पार्टियों को साफ कर दिया था, बाकी सिर्फ दो कुनबों के लोग 2014 में जीते थे।
मोदी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि खतरे की घंटी 2014 में ही बज गई थी। 2014 में कांग्रेस को सजा दी और बसपा को साफ कर दिया. वहीं सपा के सारे सपने चूर-चूर कर दिए फिर भी ये सुधरने को तैयार नहीं है।
लखीमपुर में बोले पीएम मोदी
* 2022 में आजादी का 75वां साल होगा, ये सारा समय देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का समय है
* उत्तर प्रदेश कई दशकों तक सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार देखी है, लेकिन ये सरकारे उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सके
* ये सभी प्रदेश के हर कसौटी पर फेल हुए हैं इसलिए इनकों फिर से परीक्षा देने का भी हक नहीं था
* अपने आप को दिग्गज मानने वालों को उत्तर प्रदेश ने 2014 में अपनी ताकत दिखा दिया था
* अखिलेश जी खतरे की घंटी तो उसी दिन बज गई थी जब 2014 में आपका सफाया कर दिया था
* जब इन्हें लगा कि अब कुछ नहीं चलेगा तो उन्होंने चुनाव की बीच में दूसरा घोषणा पत्र ले कर आ गए
* आपातकाल के दौरान 20 मुद्दे निकाले थीं इंदिरा गांधी लेकिन उत्तर प्रदेश की जीत नहीं पाईं
* इस चुनाव में सपा को अपने 5 साल का हिसाब देना चाहिए लेकिन वो देने को तैयार नहीं हैं
* आपने काम बोलने के चलते फीता काट दिया लेकिन मेट्रो नहीं चल पाई
* हिंदुस्तान के सबसे बड़ा प्रदेश गुंडों के हाथ में नहीं जाना चाहिए, एक बार हमें मौका दीजिए हम 6 महीने के भीतर सबको जेल में डाल देंगे
* मैं माता-बहनों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली में आपका एक ऐसा भाई बैठा है जो आपको सुरक्षा देने के लिए तैयार है
* यहां के हालात इतनी खराब कर हो गया कि माता-बहन दिन में भी घर से निकालना नहीं चाहती
* सपा-बसपा के शासन ने राम-कृष्ण की धरती को बर्बाद कर रख दिया है
* आज यहां का किसान बोलता है आपने उनका हक छीना है क्या यही आपका काम बोलता है
* भाजपा की सरकार बनने के बाद 14 दिनों बाद सभी गन्ना किसानों का भुगतान हो जाएगा
* भाजपा की सरकार बनने के बाद जो भी छोटे किसान हैं उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा
* उत्तर प्रदेश ने ही मुझे संसद और प्रधानमंत्री बनाया साथ ही केंद्र में एक स्तिर सरकार बनाने में आपका ही योगदान रहा है
* मैं वादा करता हूं भाजपा की सरकार बनने के बाद पहले ही मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, मैं ये काम करवा कर रहु्ंगा
* मायवती के घोटालों को दबाने के लिए आपको क्या मिला ये उत्तर प्रदेश की जनता को बताएं वो जानना चाहती है
* उत्तर प्रदेश की सरकार गन्ना किसानों को सजा दिया, मेढ़ का बीमा करवा दिया जिससे उनके ऊपर बहुत सारा बोझ हो गया
* ये सत्ता के नशे में इस कदर डूबे है कि उन्हें हमारा काम नहीं दिखता, आजाद भारत में ऐसी फसल योजना कभी नहीं मिला था
* प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अगर फसल कटाई के 15 दिन बाद भी फसल बर्बाद हो गया तो भी फसल बीमा योजना के तहत पैसा मिले जाएगा
* प्रधानमंत्री जो काम किया वो काम सबको दिखता है लेकिन अखिलेश जी को नहीं दिखता है
* यहां की सरकार जवाब नहीं दे पाएगी लेकिन मैं गंभीर आरोप लगा रहा है, जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां सभी किसानों का बीमा 50 से 60 फीसदी किसानों का बीमा हो गया लेकिन यहां के किसानों का बीमा नहीं हुआ सिर्फ 14 फीसदी किसानों का बीमा हुआ
* ये 14 फीसदी कुनबे के किसान है जो उन्हें वोट देते है, इन्होंने किसाने के फायदे में भी धर्म-जाति की राजनीति की
* अखिलेश सरकार के ये कारनामें बताते हैं कि वो किसान विरोधी हैं
* मुझे यूरिया के लिए हर राज्य के मुख्यमंत्रियों की चिट्ठी आती थी मुझे यूरिया दे दो लेकिन अब उनकी चिट्ठी नहीं आती है
* 2010 और 12 के बीज में जब माया की सरकार थी, उस वक्त 2 साल में 23 गांवों में बिजली लगी
* 2012 और 14 में यूपी में अखिलेश ने 3 गांव में बिजली लगाई, हिंदुस्तान में 18000 गांव ऐसे है जहां बिजली नहीं पहुंची थी
* मैंने कहा 1 हजार दिनों में सभी गांव में बिजली लगनी चाहिए, ढाई साल में सभी गांवों में बिजली पहु्ंच गए, काम इसे कहते हैं बोलते है
* माया के राज में 23 गांव, अखिलेश राज में 3 गांव और मोदी राज में 1 हजार 364 गांवों में बिजली लगी तो अब आपको किसकी सरकार चाहिए।
* 23 गांव वाला, 3 गांव वाला या 1 हजार 364 वाला उत्तर प्रदेश में बेरजगारी की वजह से युवाओं का पलायन होता है, हमें यहां की स्थिति बदलनी है। उन्हें उनके जनपद में काम मिले मैं ऐसा करना चाहता हूं
* नौकरी में इंटरव्यू भ्रष्टाचार करने की दुकान है, इंटरव्यू के लिए मां अपना मंगल सूत्र तक गिरवी रख देती थी
* हमने फैसला किया 3-4 वर्ग में इंटरव्यू खत्म कर दिया, अंक के आधार पर नौकरी मिलेगी
* मैंने उत्तर प्रदेश सरकार से भी कहा लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार करने के लिए ये काम नहीं किया
* उत्तर प्रदेश में जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले जिसका हक मारा गया उसका काला चिट्ठा खोला जाएगा
* भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी, ऐसी हिम्मत किसी भी सरकार में नहीं थी
* नोटबंदी के बाद से कई लोगों को नींद नहीं आ रही है, ये लड़ाई मेरी गरीबों को उसके हक दिलाने के लिए है, 70 साल से लूटा हुआ पैसा सबसे ले आऊंगा
* मुझे पता है ये सभी लोग एक साथ हो जाएगा, लेकिन न मैं चैन से बैठा हूं न ही किसी को बैठने दूंगा
* 2014 से पहले अखबारों में सिर्फ घोटाले की खबर छपती थी लेकिन हमारी सरकार में अखबारों में खबर छपती है कितना पैसा आया
* देश पूछ रहा है मोदी जी कितना आया, यही फर्क है, पहले कितना गया पूछ जाता है अब पूछा जाता है कितना आया है
* मेरी लड़ाई व्यापारियों से नहीं है क्योंकि यहां का व्यापारी न्याय के साथ चलने के लिए हमसे ज्यादा तैयार हैं, अगर लूटा है तो नेताओं ने लूटा है
* उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए युवाओं को भविष्य बदलने के लिए भाजपा का सरकार बनाईये
* गठबंधन के बाद MLC का चुनाव हुआ और काम बोलता है, हमने तीनों सीट जीत गया
* काम बोलता है इसलिए अखिलेश जी उत्तर प्रदेश को उत्तर दो