नई दिल्ली। 5 नवंबर को सहारनपुर से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा रथ पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सिर्फ और चार नेताओं की तस्वीर ही नजर आएगी। ये चार चेहरे हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे।
कहा जा रहा है कि, ये चारों नेता जो अलग-अलग वर्गो से आते हैं, इनको ही आगे करके बीजेपी पूरे उत्तर प्रदेश के वोटरों में संदेश देने की कोशिश करेगी। इस परिर्वतन रथ यात्रा से संकेत मिल रहे है कि, बीजेपी यूपी में बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए, पीएम मोदी के चेहरे को आगे करके ही चुनाव में उतरेगी। लेकिन परिवर्तन रथ पर लगी तस्वीरों से ये संदेश जरूर जा रहा है कि, बीजेपी यूपी में चार चेहरों को आगे करके चुनावी मैदान में जाएगी।
युवाओं के मन की बात
इस बीच हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ‘युवाओं के मन की बात’ शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ‘युवाओं के मन की बात’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। और इसमें युवाओं से जुड़े मसलों पर बातचीत होगी, जिसमें रोजगार भी होगा।