मुंबई. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों के बीच में आपस में खींचतान जारी है। NCP के सांसद और एक्टर अमोल कोल्हे द्वारा राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी किए जाने के बाद से शिवसेना ने उन्हें नसीहत दी है। दरअसल अमोल कोल्हे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे एनसीपी के मुखिया शरद पवार के आशीर्वाद वजह से राज्य के सीएम हैं। उनके इस बयान के बाद शिवसेना ने उन्हें दोनों दलों के बीच दुर्भावना न पैदा करने की सला हदी है।
अमोल कोल्हे को जवाब देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता किशोर कन्हेरे ने एक बयान में कहा कि NCP के शिरूर सांसद को यह नहीं भूलना चाहिए कि ”उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार और शरद पवार खुद राज्य चलाने के लिए उद्धव साहब से लगातार मशविरा कर रहे हैं।”
किशोर कन्हेरे ने आगे कहा कि अमोल कोल्हे की याददाश्त की परीक्षा का समय आ गया है। एक अभिनेता, जिसे लिखे हुए डॉयलाग पढ़ने की आदत है, शायद यह भूल गया है कि वो उसी उद्धव ठाकरे के आशीर्वाद से राजनीति में है। सत्ता के अंगूर जो आपको मिले हैं, उन्हें खट्टा न होने दें।
कोल्हे का उद्धव ठाकरे को लेकर ये बयान ऐसे समय में आया है जब एनसीपी के चीफ शरद पवार उद्धव ठाकरे के घर जाकर उनसे दो बार मुलाकात कर चुके हैं। पवार डेढ़ महीने में दो बार ठाकरे से मिल चुके हैं, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महाविकास अघाडी में सबकुठ ठीक नहीं है। कल पवार ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.