yadav family

उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के अंदर का भूचाल इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएम अखिलेश और चाचा शिवपाल यादव की तकरार पर सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को खुलकर सामने आना पड़ा। अब मुलायम ने अपना वीटो लगाते हुए शिवपाल के करीब मंत्रियों की बर्खास्तगी रद्द करते हुए अपने भाई को पार्टी के यूपी अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मना लिया है।

इससे पहले मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं के सामने आए। नौ में से सात विभाग छीने जाने के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके भाई शिवपाल का पक्ष लिया। कहा, ‘परिवार में कोई झगड़ा नहीं है। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। हमारे रहते पार्टी में कभी कोई फूट नहीं हो सकती।’ इसके साथ ही मुलायम ने ऐलान किया कि खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी का फैसला रद्द किया जाता है। बता दें कि प्रजापति को बीते सोमवार सीएम अखिलेश यादव ने मंत्री पद से बर्खास्त किया था।

शिवपाल ने दिया सभी पदों से इस्तीफा
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के 9 में से 7 विभाग जब वापस लिया तो यह माना जा रहा था यह खींचतान अभी और बढ़ेगी। हुआ भी वैसा ही, 7 विभाग छीने जाने से नाराज शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर के बाद शिवपाल यादव के समर्थक उनके घर के बाहर खड़े हो गए हैं और नारेबाजी करने लगे, जो शिवपाल के मान मनौव्वल के बाद घर जाने को राजी हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.