यूपी विधानसभा के गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। शिवपाल यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कहा कि उन्होंने नई पार्टी बना ली है और संगठन को मज़बूत करने में लगे हैं।
शिवपाल ने इटावा में कहा कि वो अब नई पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और 11 मार्च को नतीजे आने के बाद समीक्षा बैठक बुलाकर संगठन को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इटावा में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके लिये प्रचार नहीं कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि जब से वो प्रचार के लिए आये हैं तब से एक भी कांग्रेस के कार्यकर्ता या नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी।