चंदौली। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने आज चंदौली लोकसभा सीट से नामांकन किया। नामांकन से पहले आयोजित सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आपके के क्षेत्र के सांसद रात में 1-1 बजे तक काम कराने के लिए फोन करते रहते हैं। चंदौली क्षेत्र में विकास के लिए उन्होंने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि चंदौली की जनता को श्री पाण्डेय जी ने केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए लगातार पैरवी की है। जिसका असर आज चंदौली में देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां के लोगों को सांसद महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री राहत कोष से लाभ दिलाया है। 30000 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए हैं। 3 लाख लोगों के घरों में शौचालय बनवाए हैं, डेढ़ लाख लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन कराकर रोशनी पहुंचाने का काम किया हैं। यही नहीं उन्होंने यहां के करीब एक लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस पहुंचाने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तरक्की के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाले सांसद को एक बार फिर से आप लोग जिताकर संसद भेजिए। आपका वोट सांसद को जिताने के साथ ही साथ मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाने का काम करेगा।
भोजपुरी सितारे पूर्वांचल में बनायेंगे फिल्म सिटी
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए इस बार हम लोग दो भोजपुरी स्टारों को मुम्बई से लेकर आए है। उन्होंने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ और रविकिशन इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और यह लोग जीतेंगे और पूर्वांलच के विकास के लिए काम करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल में भी फिल्म सिटी बन सकती है और इसे बनाने का काम भोजपुरी स्टार ही करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्वांचल से न जाने कितने निरहुआ और रविकिशन निकलेंगे।
सत्ता में आते ही हटेगी धारा 370
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महेंद्रनाथ पाण्डेय जी ने जिस तरह से विकास का काम किया है। उसको उन्होंने किताबी रूप देकर बता दिया है कि वह अपने क्षेत्र के लिए कितना प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह धरती दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की कर्मस्थली है। यह लोग कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन उस समय यह काम पूरा नहीं हो पाया। अब मोदी सरकार इसे आगे चलकर हटाने जा रही है। इसके हटते ही यहां पर भी विकास अलग रफ्तार पकड़ लेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाकर ही गरीबी पर विजय प्राप्त हो सकती है और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आप लोगों को फिर से भाजपा सरकार को चुनना होगा। गठबंधन और कांग्रेस ने भारत में किस तरह से भ्रष्टाचार करके देश को खोखला करने का काम किया है, उससे आप सभी लोग अवगत है। उन्होंने एक बार फिर विपक्ष हार के डर से ईवीएम मशीन का रोना रोने लगा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता से अपील की आप लोग 19 मई को एक बार फिर से कमल के फूल का बटन दबाकर महेंद्रनाथ पाण्डेय जी को जीताकर देश के सबसे बड़ी पंचायत में दूसरी बार भेजिए।
हर घर-घर पहुंच चुके मोदी
पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि तीन चरणों में भाजपा जीत चुकी है। अब विपक्ष पूरी तरह से हताश हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने छोटे से गांवों में रहने वाले व्यक्ति का भी खाता खुलवाकर विकास की योजनाओं को लाभ सीधे पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जिसकी वजह से इस बार भी घर-घर मोदी जी बस चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से मोदी जी ने बालाकोट में हमला कराया है, उससे आंतकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से जीतकर गए और चंदौली का नाम उन्होंने ऊंचा करने का काम किया।
पांच साल का मैंने दिया हिसाब
महेंद्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि आज मैं भाषण देने के लिए नहीं आया हूं बल्कि आप लोगों को अपने काम बताने आया हूं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने क्या काम किया है, उसको किताबी रूप दिया गया है। इसमें बड़े 108 कार्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा एक बार फिर से आप लोग मुझे चुनकर संसद में भेजिए, मुझसे जितना हो सकेगा उससे ज्यादा काम करने का काम करूंगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनुपमा जायसवाल, दारा सिंह चौहान, मंत्री नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, जय प्रकाश निषाद, पंकज सिंह, अनिल राजभर और आजमगढ़ के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ मौजूद रहे।