बसपा से बगावत कर भाजपा में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य की रैली में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी सरकार का पैसा चाचा और भतीजा बांट रहे हैं। जबकि अमर सिंह नारद की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही अमित शाह ने बताया कि विकास के लिए भाजपा सरकार जरुरी है। रैली में शाह ने मायावती और राहुल पर भी हमला। इस दौरान बसपा सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी और विधायक रमेश कुशवाहा भाजपा में शामिल हो गये।
बसपा सुप्रीमो पैसों की हवस में अंधी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो पैसों की हवस में अंधी हो गई हैं। उन्होंने एक और कटाक्ष करते हुए कहा बसपा में जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी भागीदारी वाली बात है। बाबा साहब अम्बेडकर ने हमें संविधान इसलिए दिया है ताकि हमसब मिलकर चुनाव लड़ सकें। मौर्य ने कहा कि अब बसपा से उसके कार्यकर्ता अब ऊब चुके हैं। प्रदेश में बसपा ने बहुत भ्रष्टाचार, लूट की थी जिस कारण से वहां सभी कार्यकर्ताओं ने परेशान होकर पार्टी छोड़ दी।
अमित शाह की रैली की मुख्य बातें
1- मायावती 40,000 करोड़ का घोटाला करने के बाद दलितों का भला करने की बात करती हैं
2- मायावती के जितने बंगलें दिल्ली में हैं, अगर उनके कीमत जितनी राशि ही दलितों में बांट दें तो हर दलित के घर में एयर कंडीशन लग गया होता
3- मायावती जी दलितों का शोषण करती हैं और समाजवादी पार्टी उत्पीड़न
4- मोदी जी के नेतृत्व में दलित, आदिवासी और शोषित के लिए काम करने वाली सरकार चुनें
5- न सपा न बसपा, अबकी बार भाजपा सरकार
6- मोदी सरकार ने यूपी को एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा दिया, लेकिन चाचा-भतीजे में बंट रहा पैसा
7- सपा और बसपा में खराब छवि वाले नेताओं की भरमार
8- सिर्फ भाजपा ठीक कर सकती है यूपी में लॉ एंड ऑर्डर
9- सपा के राज में 161 फीसदी बढ़ा क्राइम, जमीनों पर कब्जा कर रहे गुंडे
10- कांग्रेस वोटकटवा पार्टी, सपा-बसपा का ऋण उतारने आए राहुल बाबा