लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रही गृहयुद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वन राज्यमंत्री पवन पांडे को शिवपाल सिंह ने सपा से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है। पवन पांडे को अखिलेश यादव के करीबी माना जाता है। इस बीच शिवपाल के सरकारी आवास से नेम प्लेट हटाई गई है।
सरकारी आवास को किया खाली
इसके बाद खबर आ रही है कि शिवपाल सिंह सरकारी आवास खाली कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से सपा में चल रहे महा गृहयुद्ध अभी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
अखिलेश ने की राज्यपाल से मुलाकात
आज ही अखिलेश यादव ने 205 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। इससे यह उम्मीद लगाया जा रहा हैं कि, सीएम ये दिखाना चाहते हैं कि उनकी सरकार पर मजबूत पकड़ है।
लखनऊ में मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा कि पार्टी और यादव परिवार में उठा तूफान अब शांत हो गया है। हालांकि पार्टी सुप्रीमो सुलह का कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाए हैं। यादव परिवार के बीच की ये लड़ाई अब चुनावों में टिकट वितरण तक टल गई है। प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम सिंह यादव का कहना था कि अब अखिलेश कोई भी कठोर फैसला लेने नहीं जा रहे हैं।