पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने अपने विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया. इस पर सिद्धू के सलाहकार और पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने करारा पलटवार किया है. मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे मुंह खोलने पर मजबूर न करें, नहीं तो मेरे पास आपके खिलाफ सबूतों का पूरा जत्था रखा है. मुस्तफा ने एक गाने का वीडियो भी शेयार किया जिसके कैप्शन में लिखा, ‘राज को राज रहने दो…’
मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, ‘कैप्टन सर, हम लंबे समय से पारिवारिक मित्र हैं. मुझे मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें. मुझे पता है कि आप सामने से झूठ बोलने की क्षमता रखते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पर राजनीतिक टिप्पणियां ठीक है, कीजिए लेकिन उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़ा करना बिलकुल भी सही नहीं है.’

मुस्तफा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि मेरे पास आपके पापों का पूरा सबूत है. आप जो जानते हैं वो तो मैं जानता ही हूं. आप जो नहीं जानते हैं वो ये कि आपके सम्मान के लिए मैंने कभी कुछ भी सार्वजनिक नहीं होने दिया. यहां तक कि जब आपने मुझे गलत तरीके से यूपीएससी के माध्यम से अरोड़ा के साथ सांठगांठ में जोड़ा तो भी मैंने राहुल गांधी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी.

सिद्धू के बारे में क्या बोले थे अमरिंदर?
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह सिद्धू को अगले मुख्यमंत्री के रूप में या आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने सिद्धू को ‘राष्ट्र विरोधी, खतरनाक, अस्थिर, अक्षम’ करार देने के साथ राज्य और देश की सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन करने का कोई प्रश्न नहीं उठता. उन्होंने आरोप लगाया कि वह (सिद्धू) ‘साफतौर पर पाकिस्तान के साथ मिले हैं और पंजाब तथा देश के लिए खतरा और विपदा’ हैं.
सिंह ने पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ सिद्धू की करीबी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं ऐसे व्यक्ति को हमें तबाह नहीं करने दे सकता. मैं राज्य और उसकी जनता के लिए खराब मुद्दों पर लड़ता रहूंगा. हम सब ने सिद्धू को इमरान खान (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) और जनरल बाजवा (पाक सेना प्रमुख) को गले लगाते देखा है और करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ करते सुना है, जबकि सीमा पर रोजाना हमारे जवान मारे जा रहे थे.’ वह जाहिर तौर पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू के शिरकत करने का जिक्र कर रहे थे. अमरिंदर ने इशारा किया उन्होंने सिद्धू से साफ-साफ ऐसा नहीं करने को कहा था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.