झारखंड के बाघमारा विधायक ढुलू महतो की तलाश में एक बार फिर रविवार देर रात पुलिस टीम बरोरा थाना क्षेत्र के चिटाही पहुंची। चिटाही स्थित विधायक के आवास में आधे घंटे तलाशी के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई। विधायक अपने घर पर नहीं मिले। इधर रविवार की रात थी विधायक के रांची के चुटिया स्थित फ्लैट में भी उनकी खोजबीन की गई लेकिन वहां भी वे नहीं मिले।

पुलिस को सूचना मिली थी कि विधायक अपने घर पर हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली लेकिन वह घर पर नहीं मिले। – नितिन खंडेलवाल, डीएसपी, बाघमारा

नेत्री से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में विधायक के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत है। वारंट का तामिला कराने के लिए बाघमारा, बरोरा, कतरास सहित आसपास के कई थानों की पुलिस करीब एक दर्जन वाहनों में सवार होकर रात करीब साढ़े 11 बजे रात को चिटाही पहुंची थी। पुलिस टीम का नेतृत्व बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल कर रहे थे। पुलिस के घर पर दस्तक देने के लगभग 15 मिनट बाद दरवाजा खुला। विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने लॉकडाउन के दौरान की जा रही छापेमारी का विरोध किया, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद वे तैयार हो गईं।

विधायक के घर में चप्पा-चप्पा खंगालने के बाद पुलिस वापस लौट गई। कुछ पुलिसवालों को विधायक के घर के पास स्थित मंदिर के पास ही छोड़ दिया गया। देर रात तक पुलिस टीम विधायक के घर के बाहर खड़ी थी। यह चौथा मौका है जब पुलिस ढुलू महतो की गिरफ्तारी के प्रयास में उनके घर में दबिश दिया। चिटाही के अलावा ढुलू महतो की तलाश में देशभर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर चुकी है।

विधायक ढुलू महतो के खिलाफ हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत है। ढुलू महतो ने इस मामले में सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मांगी थी। सेशन कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद पिछले दिनों उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाईकोर्ट के जस्टिस ने भी उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही उन पर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.