अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के रहने के भी संभावना है। हालांकि, अभी अधिकृत रूप से संघ अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है लेकिन संघ सूत्रों ने इतना जरूर कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव चंपत राय ने मोहन भागवत को भोपाल प्रवास के दौरान पांच अगस्त को आने के लिए आमंत्रित किया है।

बताया यह भी जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में संघ कार्यालय साकेत निलयम का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने जिन 250 लोगों को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की सूची बनाई है, उसमें आंदोलन से जुड़े लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती साध्वी ऋतम्भरा और विनय कटियार प्रमुख रूप से शामिल हैं।

संघ सूत्रों के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद तो आरएसएस का ही एक सहयोगी संगठन है। ऐसे में विहिप के सभी कामों के पीछे आरएसएस की सहमति रहती है। सूत्रों ने यह भी कहा कि पांच अगस्त के मौके पर 250 से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं होना है। ऐसे में संघ के कौन पदाधिकारी शामिल होंगे, यह भी स्पष्ट नहीं है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.