लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस में आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। भले ही कुछ दिनों पहले हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में किसी ने हार के बारे में कुछ न कहा हो लेकिन अब लोग अपनी आवाज बुलंद करते जा रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम है पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की युवा टीम के सदस्य मिलिंद देवड़ा का। मिलिंद ने बुधवार को हार के लिए राहुल गांधी के सलाहकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। साउथ मुंबई से चुनाव हारने वाले मिलिंद ने अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस की हार के पीछे कई फैक्टर हैं। हार के लिए सिर्फ राहुल गांधी या फिर उनकी लीडरशिप को ही दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। मिलिंद ने साफ किया कि हार की वजह राहुल गांधी नहीं बल्कि उनके आसपास मौजूद कुछ लोग थे। मिलिंद का सीधा निशाना राहुल की सलाहकार टीम पर मिलिंद देवड़ा ने हार का जिम्मा राहुल गांधी की सलाहकार टीम पर डाला