भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड या मुरैना में जल्द ही सैनिक स्कूल खोला जाएगा। इसको लेकर शिवराज सरकार पिछले कार्यकाल से प्रयास कर रही है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वर्ष 2017 में रक्षा मंत्रालय के संस्थान डीआरडीओ के लिए 334 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार ने दी थी, तब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने चंबल संभाग में सैनिक स्कूल खोले जाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया है।

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ को बताया कि मप्र के भिंड-मुरैना जिले के लगभग हर एक घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता है और देश की सीमाओं की रक्षा करता है। इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से यहां के युवा न केवल जवान बनकर निकलेंगे, बल्कि सेना में बड़े अधिकारी बनेंगे। तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के आश्वासन के बाद सैनिक स्कूल के लिए जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली प्रवास के दौरान खरीफ सीजन के लिए यूरिया का डेढ़ लाख टन अतिरिक्त कोटा देने को लेकर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में इस बार 146 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की बोवनी का लक्ष्य रखा है। अभी तक लगभग 90 लाख हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। इसके साथ ही यूरिया की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है। मालवा व निमाड़ के जिलों में मांग के अनुरूप यूरिया की पूर्ति नहीं हो पा रही है।

उधर, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात करके पिछले साल के साढ़े छह लाख टन गेहूं को केंद्रीय पूल में लेने की मांग उठाई। कमल नाथ सरकार के समय यह गेहूं खरीदा गया था, लेकिन गेहूं पर बोनस देने की योजना लागू करने की वजह से केंद्र सरकार ने अनुबंध का उल्लंघन करार देते हुए इसे लेने से इन्कार कर दिया था। इसकी वजह से किसानों को भुगतान भी नहीं हुआ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.