लखनऊ –  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने बिजनौर, लखनऊ और बनारस में पुलिस अत्याचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कांगेस नेता ने कहा कि मेरी सुरक्षा मेरे लिए बहुत अहम नहीं है, राज्य के लोगों की सुरक्षा की बात होनी चाहिए.

योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य पुलिस उनके बयान के आधार पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने बदला लेने की बात कहीं थी, पुलिस आम लोगों पर जुल्म कर रही है. बिजनौर में दो युवक पुलिस की गोली के शिकार हुए वहीं, लखनऊ में एक पूर्व अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बनारस में छात्रों के ऊपर पुलिस ने अत्याचार किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गलत बयान दिया जिसका असर दिख रहा है. हिंदूस्तान कृष्ण राम का देश है इस देश में ये सब हो रहा है, कृष्ण ने अर्जुन से बदले की बात युद्ध के समय भी नहीं कही थी. हिंदू धर्म में बदले का कोई जगह नहीं हैं. प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से अविलंब पुलिस अत्याचार और छात्रों के ऊपर हो रही कार्रवाई रोकने की मांग की, इसके अलावा प्रियंका ने संपत्ति जब्त करने के आदेश को भी वापस लेने की मांग उठाई.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब-जब महिलाओं के ऊपर अत्याचार होगी तो उनकी पार्टी और वो इसके विरोध में खड़ा रहेगी. प्रियंका गांधी के साथ संवाददाता संम्मेलन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी मृतक के परिजनों को कानून मदद करेगी.

रिपोर्ट – न्यूज डेस्क

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.