नयी दिल्ली। दीवाली से पहले बिहार में नई सरकार आ जायेगी। नेता लोग दीवाली चैन से मना सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होना है। कोरोना के दौर में पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है।
सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 94 जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। 8 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।
28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों के लिए 31 हजार पोलिंग स्टेशन पर मतदान होंगे।
3 नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए 42 हजार पोलिंग स्टेशन पर मतदान होंगे।
7 नवंबर को दूसरे चरण में 78 सीटों के लिए 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन पर मतदान होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। इसलिए चुनाव कराने जरूरी हैं। इस बार बिहार चुनाव में एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। सुनील अरोड़ा न कहा कि कोविड के चलते नए सुरक्षा मानको के तहत चुनाव होंगे। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई जाएगी। एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। कोरोना मरीजों के लिए अलग व्यवस्था होगी और वह आखिरी घंटे में मतदान कर सकेंगे।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। ऑफलाइन नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार दो से ज्यादा गाड़ियां नहीं ला सकते हैं। इस बार चुनाव प्रचार करने के तरीकों में भी बदलाव होगा। चुनाव आयुक्त ने कहा कि विधानसभा उम्मीदवार समेत महज 5 लोग ही घर-घर जाकर कैंपेन कर सकेंगे। एक साथ पांच से अधिक लोग किसी के घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी-बड़ी जनसभाएं आयोजित नहीं हो सकेंगे। इसके स्थान पर उम्मीदवार वर्चुअल चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.